COMPUTER

What is hardware, how many types of hardware in Hindi


What is hardware, how many types of hardware

Read More: What is Computer Network and Types of Network in hindi

Read More: What is Network Topology and Types of Network Topology in Hindi

What is Hardware
Types of Hardware
What is hardware, how many types of hardware

What is Hardware?

आज के आधुनिक युग में कम्प्यूटर के बारे सामान्य रूप से सभी जानते हैं। कंप्यूटर, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिससे कोई भी काम बिना हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सहायता के नहीं कर सकते। ये दोनों ही कम्प्यूटर पर कोई भी काम करने के लिये बहुत जरुरी है। बिना हार्डवेयर सिर्फ सॉफ्टवेयर की सहायता से कंप्यूटर पर कोई काम नहीं किया जा सकता ऐसे ही बिना सॉफ्टवेयर सिर्फ हार्डवेयर की सहायता से कोई काम नहीं हो सकता।

आज हम इस पोस्ट के द्वारा कंप्यूटर के इन दोनों मुख्य अवयव में से हार्डवेयर के बारे में जानेंगे,कि हार्डवेयर क्या है? हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है? और इसके कुछ उदहारण। इस पोस्ट में हम इन सब के बारे में विस्तार से पड़ेंगे:

हार्डवेयर क्या है?

COMPUTER  में Output Device, Input Device, Storage Device होते हैं वह सभी एक हार्डवेयर हैं. किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग हम बिना हार्डवेयर के बिना नहीं कर सकते. Software वह है जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते.

सरल भाषा में बोला जाये तो COMPUTER के जिस हिस्से को हम देख सकते हैं और उन्हें touch भी  कर सकते है उन्हें हार्डवेयर कहते  है.

परिभाषा: सामान्यतः Computer Hardware से हमारा मतलब कम्प्यूटर के सभी physical devices से है।  मतलब कम्प्यूटर के वे सभी devices जिन्हें हम शारीरिक रूप से छू सकते हैं, वे सब हार्डवेयर जाने जाते हैं। कुछ हार्डवेयर devices को हम आसानी से पहचान सकते हैं , जैसे : Keyboard , Mouse , Monitor, Printer, CPU Etc . इन सभी  हार्डवेयर से मिलकर ही कम्प्यूटर का निर्माण होता है। 

जब हम कोई भी काम COMPUTER परकरते है तो उस काम को पूरा करने के लिए हम Hardware और Software दोनों का इस्तेमाल (use) करते है . 

Example- अगर आपको कंप्यूटर में music सुनना है तो computer खुद music play नहीं करेगा ,हमें पहले Window Media Player  में music play करना पड़ेगा और फिर वही music हम speaker के जरिए सुनसकते है .तो यह समझ आया  कि सभी हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर के जरिए से ही नियंत्रण किया जाता है

कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है:

  1. Internal Hardware
  2. External Hardware

Internal Hardware

वो हार्डवेयर जो  हमें दिखाई नही देते है क्योंकि यह computer के अंदर मौजूद होते है. इनको  देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होता है. इंटरनल हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है.

  • Motherboard
  • CPU (Central Processing Unit)
  • RAM
  • GPU (Graphics Processing Unit)

External Hardware

वो हार्डवेयर जो  हमें दिखाई देते है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है. इनमे Input और Output Device शामिल है, जिनकी सूची नीचे दी गयी है.

  • Mouse
  • Keyboard
  • Printer
  • Monitor
  • Speaker

Types of Hardware:

हार्डवेयर के प्रकार:

हार्डवेयर को अच्छे से समझने के लिए उसे चार प्रकार में वर्गीकृत किया गया है। 

  1. Input Device
  2. Processing Device
  3. Output Device 
  4. Storage Device 

1) इनपुट डिवाइस (Input Device):

इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर के वे सभी device हैं, जो एक तरह से  कम्प्यूटर  पर कोई भी काम करने के लिए user का उससे (computer) से संपर्क बनाती हैं। कम्प्यूटर  पर कुछ भी काम करने से पहले उसमे कुछ data या कोई instruction देना होता है, तो जिन devices की help से हम computer में डाटा input करते हैं या कोई instruction देते हैं वे सभी डिवाइस  Input  device कहलाती हैं।

उदहारण के लिए: जैसे कम्प्यूटर में कोई भी Alphanumeric Data या फिर कोई Command देने के लिए हम Keyboard का use करते हैं। बिना keyboard के हम ऐसा कोई data कम्प्यूटर में input नहीं कर सकते।  नीचे Input Devices के कुछ और मुख्य उदहारण बताए गए हैं :

  • Mouse 
  • Keyboard 
  • Scanner
  • Microphone
  • Joystick
  • Digital Camera
  • Light pen
  • Bar Code Reader

2. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device): 

Input Device से इनपुट या instruction  लेने के बाद कम्प्यूटर जिन हार्डवेयर की सहायता से दिए गए input या instruction पर कार्य करता  है, वे सभी प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Devices) कहलाती हैं। सामन्य शब्दों ,ये वो स्टेज है जहाँ  इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गए raw data को process करके information में बदला जाता है। नीचे processing devices के कुछ मुख्य उदहारण दिए गए हैं: 

  • Motherboard
  • CPU (Central Processing Unit)
  • GPU (Graphics Processing Unit)
  • Network Card
  • Sound Card
  • Video Card

3. आउटपुट डिवाइस (Output Devices): 

आउटपुट डिवाइस वे device होती हैं जिनकी सहायता से कम्प्यूटर user  द्वारा दिए गए data या instruction का परिणाम user को देता है। इसमें वे सभी हार्डवेयर आते हैं जो output  को user तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। 

उदहारण के लिए : जैसे कम्प्यूटर में कोई भी डाटा या instruction का output हमे computer screen, जिसे हम monitor कहते हैं , पर दिखाई देता है। Monitor एक output device है। इसी तरह अगर हमे कुछ प्रिंट करना होता है तो हम कम्प्यूटर को instruction देते हैं , तब कम्प्यूटर printer की सहायता से हमे आउटपुट देता है। नीचे output device के कुछ और मुख्य उदहारण हैं :

  • Printer
  • Monitor 
  • Speaker
  • Headphones 
  • Projector
  • Plotter
  • Headset

4. Storage Device:

ये कम्प्यूटर के वे सब हार्डवेयर होते हैं जो user द्वारा दिए गए  data को store करके रखते हैं। यह user  द्वारा दिया गया लगभग सब data ,instruction और application को store करके रखता है। एक कम्प्यूटर में RAM , Cache मेमोरी और Hard Disk के अलावा और भी कई Storage Device होते हैं। नीचे कुछ मुख्य Storage Device के नाम  दिए गए हैं:

  • RAM
  • ROM
  • Hard Disk 
  • USB Storage
  • Optical Disk drive
  • Cache Memory

Read More: What is Computer Network and Types of Network in hindi

Read More: What is Network Topology and Types of Network Topology in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के