What is computer? Definition of Computer.
Computer क्या है ? (what is computer?)कम्प्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer)
कम्प्यूटर क्या है ?(What is Computer)
कम्प्यूटर क्या है – आज के आधुनिक युग में कम्प्यूटर के बारे सामान्य रूप से सभी जानते हैं। कम्प्यूटर आज के युग की एक ऐसी device है , जिसके बारे में जानना न सिर्फ students बल्कि सामान्य लोगों के लिए जरुरी है। एक तरह से देखा जाए तो यह हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। इसके बिना कोई भी काम करना बहुत मुश्किल सा लगता है। यही कारण है की इसका प्रयोग offices, business, schools , hospitals और घर में अपनी जगह बना चुका है।
आज हम इस पोस्ट में कंप्यूटर के बारे समझाएंगे की कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर की परिभाषा , इसका विस्तारित नाम और कम्प्यूटर और मानव में समानता।
कम्प्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer)
कम्प्यूटर एक electronic device है। यह निर्देशों के समूह (group of instructions) के नियंत्रण में data पर process करके सूचना उत्पन्न करता है। कम्प्यूटर को हिंदी में ‘ संगणक ‘ कहा जाता है , जिसका मतलब है ‘ गणना करने वाला ‘ ।
यह एक ऐसा electronic device है, जो किसी भी प्रकार के data या instructions को व्यवस्थित तथा नियंत्रित तो करता ही है, साथ उनसे गणना (calculation ) भी बहुत जल्दी और बिल्कुल सही कर सकता है।
सरल शब्दों में कहे तो, कम्प्यूटर एक ऐसी electronic device है जिसमें निम्न्लिखित क्षमताएँ हैं –
- User द्वारा दिए गए data को स्वीकार करना।
- स्वीकार किये गए data और instruction को store कर उन्हें क्रियान्वित करना।
- गणितीय और तार्किक (mathematical and logical ) क्रियाओं को आतंरिक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ पर क्रियान्वित करना।
- User की आवश्यकतानुसार output या result प्रस्तुत करना।
कम्प्यूटर का विस्तारित नाम (Full form of Computer)
अगर हम कम्प्यूटर की full form लिखे तो यहाँ एक परिभाषा के साथ-साथ इसकी संपूर्ण कार्यशैली को समझा जा सकता है।
- C – Commonly(आम तौर पर)
- O – Operated(संचालित)
- M – Machine( मशीन )
- P- Particularly(विशेष रूप से )
- U- Used(प्रयुक्त )
- T – Technical(तकनीकी)
- E – Educational(शैक्षणिक )
- R – Research(अनुसंधान )
अर्थात हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है
कम्प्यूटर और मानव में समानता (Similarities between Computer and Human)
कम्प्यूटर सिस्टम की कार्य प्रणाली (mode of operations) मानव की कार्य-विधि (working method) पर आधारित होती है। मानव में मस्तिष्क (Brain) होता है जिसके द्वारा वह स्वतंत्र रूप से सोच सकता है , गणना कर सकता है , और आँखे (eyes) , कान (ears) जैसे ज्ञानेन्द्रियों (sense organs ) से जानकारी प्राप्त कर तर्क -संगत (logical ) निर्णय भी ले सकते है।
कम्प्यूटर भी कुछ इसी प्रकार से विभिन्न कार्यों को करता है। जहाँ मनुष्य को जानकारी (input ) आँख -कान से प्राप्त होती है , वहीं कम्प्यूटर को keyboard , scanner जैसी input devices से प्राप्त होती है। कम्प्यूटर का CPU उसके मस्तिष्क के रूप में कार्य करता है तथा data और instructions पर process कर result को monitor पर प्रदर्शित करता है या उसे प्रिंटर द्वारा कागज पर छाप (print) देता है। यही काम मनुष्य बोलकर या हाथ से लिखकर करता है।
Read More: https://inhindionline.in/category/tips-tricks/