inhindionline.in
ब्लॉगिंग क्या होता है ?
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे
आप नए ब्लॉगर है, तो आपके मन में जरूर यह सवाल आएगा की
ब्लॉग्गिंग क्या है
।
ब्लॉगिंग क्या होता है ?
ब्लॉगिंग वह प्रक्रिया है. जिसमें हम ब्लॉग के बारे में या उससे संबंधित काम करते हैं। मतलब हम एक ब्लॉग बनाते हैं
उसे डिज़ाइन करते हैं, उसमें पोस्ट लिखते हैं
लिंक बनाते हैं, SEO करते हैं और ऐसे सभी काम करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे
सबसे पहले आप ये जान लें समझ ले। ब्लॉग्गिंग में कामयाब होने के बहुत से तरीके है
ऐसा कोई भी तरीका नहीं है। जिससे आप रातों रात Successful हो जाये।
इसमें मेहनत लगती है, आपको वक्त देना पड़ता है।
Blog किस Niche में बनाये
आपको
ब्लॉग
उस NICHE में बनाना चाहिए जिसमे आपकी Knowledge अच्छी हो।
उदाहरण के लिए आपको Health के बारे में काफी कुछ पता है
तो आपको Health बारे में लिखना चाहिए। आप इसी पर अपना ब्लॉग बनाये।
ऐसी और
WEB STORIES
देखने के लिए
VISIT WEBSITE
CLICK HERE
Curved Arrow