IP address का पूरा नाम इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस है
हम जहां रहते हैं उसका भी address होता है
वैसे ही हर एक computer का unique address होता है जिसे हम IP ADDRESS (आईपी एड्रेस) कहते है।
IP ADDRESS के द्वारा हम किसी भी कंप्यूटर को आसानी से identify कर पाते है
आईपी एड्रेस एक 32 bit numeric address होता है
वह address जो कभी change नही होते है, वे हमेशा same ही रहते है static आईपी एड्रेस कहलाते हैं।
ये address हमेशा बदलते रहते हैं ये address temporary कहलाते है जब भी कोई computer या device इंटरनेट से access करता है तब उसे नया आईपी address प्राप्त होता है।