COMPUTER

Classification of Hardware, Examples of Hardware in Hindi


Classification of Hardware, Examples of Hardware in Hindi

पिछले पोस्ट में आपने पढ़ा की  Hardware क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं ? इस पोस्ट में हम Hardware के कुछ उदाहरण के बारे में पड़ेंगे। Hardware के उदहारण ठीक से समझने के लिए हम उनका वर्गीकरण कर सकते हैं। बस यही आगे पोस्ट में बताया गया है:

Classification of Hardware, Examples of Hardware in Hindi
Classification of Hardware, Examples of Hardware in Hindi

Classification of Hardware:

Classification of hardware(हार्डवेयर का वर्गीकरण): हार्डवेयर के उदाहरण आसानी से समझने के लिए उसे दो भागों में बाँटा गया है। जैसा की आप सभी जान ही चुके हैं की हार्डवेयर वो devices  होते हैं जिन्हे हम छू सकते हैं और कंप्यूटर की संरचना हार्डवेयर से मिलकर ही होती है। इनमे से कुछ हार्डवेयर computer case के अंदर होते हैं जो कंप्यूटर खोलकर देखने पर ही दिखते हैं, और कुछ बाहर ही use किये जाते हैं।

इसी आधार पर हार्डवेयर को दो भागों में बांटा गया है : 

  1. Internal Hardware
  2. External Hardware

1) Internal Hardware: 

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की internal मतलब अंदर, तो वो सभी हार्डवेयर जो कंप्यूटर के अंदर मतलब जिन्हे देखने के लिए computer case को खोलना पड़े, वे सब Internal Hardware कहलाते हैं।

Example: Motherboard, RAM , ROM, HDD, Video card, Port, Processor, ODD  etc.

  • Motherboard: यह central circuit board का बना हुआ एक जटिल electronic system  है, जिसके द्वारा system के दूसरे components एक दूसरे से communicate कर पाते हैं। 
  • Processor:  Processor  जिसे हम CPU (Central Processing Unit ) के नाम से भी जान सकते हैं। यह कंप्यूटर के सारे programs को execute  करता है। इसे हम कम्प्यूटर का दिमाग  भी कह सकते हैं। 
  • RAM:  RAM का  नाम Random Access Memory है। यह normally motherboard के memory slot में  ,मिलती है। इसका काम program की information को कम्प्यूटर की working memory  प्रदान करना है। 
  • HDD:  HDD , इसका पूरा नाम Hard Disk Drive है। यह कम्प्यूटर का main  data storage है। कम्प्यूटर के प्रमुख software , files और operating system इसी में store होते हैं। इसमें stored data  कम्प्यूटर बंद होने के बाद रहता है, जबकि RAM में ऐसा नहीं होता है। 
  • Video Card: Video Card  को Graphics Card के नाम से भी जाना जाता है। यह एक expansion card जो कम्प्यूटर को video display device जैसे monitor पर output image भेजता है। यह आमतौर पर motherboard पर एक slot के माध्यम से install होता है। 
  • Port:  Port  दूसरे hardware को कंप्यूटर से जोड़ने का काम करता है। 
  • ROM: ROM का पूरा नाम Read Only Memory है। यह वो मेमोरी है जिसका उपयोग कम्प्यूटर computer operation  के लिए CPU के data और instructions को store करने के लिए करते हैं। 
  • ODD: ODD (Optical Disc Drive ) Optical  Disc पर data को पढ़ने या लिखने के लिए laser light या electromagnetic waves का उपयोग करता है। इसे disc drives, CD drives , DVD drives और  BD drives भी कहा जा सकता है। 

2) External Hardware: 

External Hardware वे hardware होते हैं, जो बहार से कम्प्यूटर के साथ जुड़े होते हैं। इन्हे देखने के लिए computer case को खोलने की आवश्यकता नहीं होती। External Hardware में Monitor, Keyboard, Printer, Mouse आदि शामिल हैं। 

इनमें से कुछ devices के बारे नीचे explain किया गया है:

  • Keyboard: यह एक इनपुट device है, जो user का कम्प्यूटर से interact कराता है। इसके द्वारा user कम्प्यूटर में text , character और दूसरे commands के रूप में कम्प्यूटर को इनपुट देता है। यह कम्प्यूटर का एक बहुत जरूरी part है। 
  • Mouse: यह एक pointing device है , जिसका उपयोग computer screen पर objects को manipulate करने में किया जाता है। Standard modern mouse, optical sensor का use करके cursor को direct करता है। 
  • Monitor: Monitor को video display unit, video display terminal या बस screen भी कहा जा सकता है। यह कम्प्यूटर में  video card की वजह से बने video और graphics के रूप में information देता है।
  • Printer:  यह एक output डिवाइस है, जो documents को paper  पर  प्रिंट करता है। यह documents  , text  के रूप में या image के रूप में या दोनों के संयोजन (combine) के रूप में होता है।    
  • Speakers: Computer speaker एक आउटपुट डिवाइस है , जो sound के लिए कंप्यूटर से कनेक्ट रहता है। Computer Speaker से आने वाला sound कम्प्यूटर के sound card की help से उत्पन्न होता है।  
  • Web Cam: Web Cam को Web Camera भी कहा जा सकता है। यह एक छोटा -सा digital camera है जो directly या indirectly  कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़ा होता है। इसका उपयोग video recording या pictures लेने के लिए किया जाता है।  
  • Joy Stick: Joy stick  एक pointing device भी है , जिसका प्रयोग monitor पर cursor को move करने के लिए किया जाता है। यह एक छड़ी (stick) के आकर में होती है , जिसके दोनों सिरे पर गोल बॉल लगी होती है। इसे चारों दिशाओं में घुमाया जा सकता है।  
  • Headphone: Headphone छोटे speakers होते हैं ,जो हमारे कानों में या उसके आसपास पहने जा सकते हैं। Speaker की तरह , headphone transducers होते हैं , जो audio signals को sound wave में convert करती है। 
  • Scanner: यह एक  input device है , जो photocopy machine की तरह काम करती है। इसका use तब किया जाता है ,जब कोई information paper पर available होती है और उसे आगे manipulate करने के लिए hard disc पर transfer किया जाता है । 
  • Projector: Projector  एक Output device है जो एक बड़ी सतह पर किसी image को project करता है जैसे कोई सफेद screen या दीवार। लोगों के एक बड़े group में video या image दिखने के लिए इसका उपयोग monitor या television की जगह कर सकते हैं।  
  • Bar Code Reader: इसे  bar code read करने के लिए use किया जाता है। यह bar code image को scan करके उसे alphanumeric value में आगे use करने के लिए convert कर देता है। 

Examples of hardware:

Computer hardware devices को मोटे तौर पर Internal Hardware Devices and External Hardware Devices में वर्गीकृत किया गया है।

Internal Hardware Devices: वे डिवाइस जो कंप्यूटर सिस्टम के अंदर स्थापित होते हैं उन्हें Internal Hardware Devices के रूप में जाना जाता है।

Example: Motherboard, RAM

External Hardware Devices: वे डिवाइस जो कंप्यूटर सिस्टम के बाहर स्थापित होते हैं उन्हें External Hardware Devices रूप में जाना जाता है।

Example: Printer, Headphones, Joystick

Read More: what is hardware and Types of Hardware

Read More: what is Software and Types of Software


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 Computer courses – जो आप कर सकते हो Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
8 Computer courses – जो आप कर सकते हो Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
8 Computer courses – जो आप कर सकते हो Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के
8 Computer courses – जो आप कर सकते हो Computer Memory Full Forms – जो आपको होनी चाहिए पता Computer की ऐसी full forms जो आपको होनी चाहिए पता 8 तरीक़े घर बैठे पैसे कमाने के